REET Final Answer Key : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 की आंसर की जारी कर दी है, और इस पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। 13.72 लाख परीक्षार्थियों के लिए यह आखिरी मौका है। आपत्तियां केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकती हैं। अंतिम उत्तर कुंजी के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 की "आंसर की" जारी कर दी। इस पर आपत्तियां मांगी गई है। इसके लिए अब केवल एक दिन शेष रहा है। रीट परीक्षार्थी 31 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में अगले वर्ष जनवरी में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए रीट में पात्र होना अनिवार्य है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी में रीट परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड ने गत 25 मार्च को इसकी मॉडल आंसर की जारी की और 31 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति मांगी है।
यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो वे अपनी आपत्ति 31 मार्च 2025 को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। उत्तर कुंजी दोनों स्तरों तीनों पेपरों की जारी की गई है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए रीट उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके बाद ही पात्र परीक्षार्थी भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। इस बार रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को तीन शिफ्टों में किया गया था। परीक्षा में 15.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 13.72 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।