जयपुर

REET Exam 2025: राजस्थान में रीट अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले, 5 दिन तक रोडवेज बस फ्री, स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

REET Exam 2025: राजस्थान में रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में परीक्षा सेंटर के लिए नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा रीट अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई है।

2 min read
Feb 26, 2025

REET Exam 2025: जयपुर। राजस्थान में रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में परीक्षा सेंटर के लिए नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा रीट अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई है।

रीट परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार की ओर से परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

2 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर

अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी की है तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे।

रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में मिलेगी सुविधा

अभ्यर्थियों को यह सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी। राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के 14 लाख 29 हजार 800 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।

REET परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर) श्रीगंगानगर व भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से 27 फरवरी को 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.55 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दौराई से 28 फरवरी को रवाना होगी। इसके अलावा भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भरतपुर से बुधवार को रवाना होगी। इसके अलावा मेडता रोड-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भी बुधवार से शुरू होगी।

41 जिलों में बनाए 1 हजार 731 परीक्षा केन्द्र

राजस्थान के 41 जिलों में 1 हजार 731 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन सेंटर पर 2 दिन में तीन पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश भर में होने जा रही रीट परीक्षा में जयपुर में सबसे ज्यादा 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी आएंगे। इसके लिए जयपुर शहर में 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बालोतरा में सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर