Jaipur News: उपकरणों की कमी के कारण रोबोटिक सर्जरी बंद हो गई थी और रोबोट बेकार पड़ा था। राजस्थान पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल से राहत की खबर है। आखिरकार अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की फिर से शुरुआत हो गई है। इसके लिए डॉक्टरों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण छह महीने से ज्यादा समय से खत्म हो गए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था।
उपकरणों की कमी के कारण रोबोटिक सर्जरी बंद हो गई थी और रोबोट बेकार पड़ा था। राजस्थान पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया। 20 अक्टूबर को प्रकाशित खबर में ’’एसएमएस अस्पताल की ओटी में धूल फांक रहे करोड़ों का रोबोट, सर्जरी बंद’’ शीर्षक से मामले को उजागर किया गया था।
इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई की और सर्जरी के उपकरणों की खरीदारी प्रक्रिया शुरू की। सर्जरी विभाग के चिकित्सकों का कहना है कि अब उपकरण मिल गए हैं, जिससे रोबोटिक सर्जरी फिर से शुरू हो गई है। इस सर्जरी के पुन: शुरू होने से गंभीर मरीजों को काफी लाभ होगा।