जयपुर

विरोध के बीच बड़ा फैसला: RUHS कॉलेज अब होगा सरकारी कॉलेज, अधिसूचना जारी

RUHS College: राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार के अधीन घोषित कर दिया है।

less than 1 minute read
Aug 07, 2025
आरयूएचएस कॉलेज। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार के अधीन घोषित कर दिया है। विवि के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के प्रस्ताव के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस पर निर्णय किया था।

अधिसूचना राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े की ओर से जारी की गई है। इस आदेश के बाद अब विवि का संघटक कॉलेज स्वायत्त शासी नहीं रहेगा। इसके सभी अधिकार व कार्य राज्य सरकार के अधीन रहेंगे। अभी इस कॉलेज के संबद्ध अस्पताल के तौर पर प्रताप नगर में आरयूएचस अस्पताल और मालवीय नगर में जयपुरिया अस्पताल हैं।

ये भी पढ़ें

RGHS: राजस्थान में पेंशनर्स के लिए ‘सजा’ बनती जा रही योजना, सुधार की बातें, पर हकीकत कुछ और

रिम्स के तौर विकसित करने की कवायत

गौरतलब है कि आरयूएचएस को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के तौर पर विकसित करने के लिए यह कवायद की गई है। कॉलेज के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और राज्य सरकार की ओर से गठित स्क्रीनिंग समिति की ओर से स्क्रीनिंग के माध्यम से उपयुक्त पाए जाने पर राज्य सरकार के अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी माने जाएंगे।

हालांकि इस निर्णय को लेकर विवि के शिक्षकों का लंबे समय से विरोध चल रहा है। अब विधानसभा में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एक्ट पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी, यहां देखें

Also Read
View All

अगली खबर