जयपुर

SDM थप्पड़ कांड: समरावता हिंसा के 18 आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत, नरेश मीणा को अभी काटनी होगी जेल

Samarwata Violence Case: जिला एवं सेशन कोर्ट में सोमवार को समरावता कांड के 18 आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है।

2 min read
Jan 06, 2025

Samarwata Violence Case: जिला एवं सेशन कोर्ट में सोमवार को समरावता कांड के 18 आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है। वहीं, थप्पड़कांड में नरेश मीणा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी जमानत याचिका खारीज हो गई है। कोर्ट ने इन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। अब 18 आरोपियों को अब जल्द ही टोंक जेल से रिहा किया जाएगा।

हालांकि, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना समेत शेष अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर अब भी सुनवाई बाकी है। उनके जल्द जमानत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। समरावता गांव में हुए हिंसा और आगजनी के मामले में अब तक कुल 61 लोगों को जमानत मिल चुकी है।

जेल में ही रहेंगे नरेश मीणा

कोर्ट के इस फैसले के बाद नरेश मीणा को अभी टोंक जेल में ही रहना होगा। जिला सेशन कोर्ट में नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज हुई है। सोमवार को कोर्ट में 3 अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस मामले में तीन दिन पहले 39 लोगों की हाईकोर्ट से जमानत हुई थी। वहीं, चार नाबालिग की दिसंबर में डीजे कोर्ट से जमानत हो चुकी है।

क्या है समरावता कांड?

यह मामला 13 नवंबर 2024 का है, जब टोंक जिले के समरावता गांव में विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक विवाद हुआ था। उस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा ने जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए मालपुरा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। दूसरे दिन पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था। फिर कोर्ट ने 15 नवंबर को जेल भेज दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने 81 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें 18 आरोपी अब जमानत पर रिहा हो रहे हैं।

Published on:
06 Jan 2025 06:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर