जयपुर

द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार की लॉन्चिंग से पहले राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग-प्रमोशन को झटका, जानिए क्या हुआ?

कुछ साल पहले तक जब ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन होता था तो राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग के लिए विदेशी टूर ऑपरेटर्स का दिल्ली से जयपुर तक फेम टूर कराया जाता था

2 min read
May 05, 2024

जयपुर। राजधानी जयपुर में आज से तीन दिवसीय ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, आयोजन से पहले राजस्थान पर्यटन के प्रमोशन और ब्रांडिंग को बड़ा झटका लगा है। पर्यटन अधिकारियों की मानें तो राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग को विदेशी टूर ऑपरेटर्स को दिल्ली से जयपुर तक फेम टूर के हिसाब से पैलेस ऑन व्हील्स में लाने की योजना थी। लेकिन, ठेके पर ट्रेन का संचालन कर रही फर्म ने इस टूर का संचालन करने से इनकार कर दिया है।

ऑफ सीजन में मोटे खर्च से पीछे हटी फर्म

कुछ साल पहले तक जब ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन होता था तो राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग के लिए विदेशी टूर ऑपरेटर्स का दिल्ली से जयपुर तक फेम टूर कराया जाता था। इस टूर का खर्चा पर्यटन निगम वहन करता था। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ट्रेन को ठेके पर दे दिया गया। अब पर्यटन सीजन खत्म होने पर ट्रेन के पहिये थम गए हैं। ऐसे में फर्म फेम टूर पर होने वाले मोटे खर्च से पीछे हट गई है।

मुख्य सचिव ने कहा था, दमदार ब्रांडिंग हो

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर पिछले सप्ताह मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा था कि, आयोजन के दौरान राजस्थान पर्यटन का प्रमोशन और ब्रांडिंग दमदार तरीके से हो। जिससे दुनिया में राजस्थान पर्यटन की एक नई तस्वीर सामने जाए और यहां ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटक आएं।

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

इस पूरे मामले को लेकर पत्रिका ने पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक रश्मि शर्मा और पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल को फोन किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।

Updated on:
05 May 2024 07:57 am
Published on:
05 May 2024 07:55 am
Also Read
View All

अगली खबर