मुकेश चौधरी ने फाइनल में फ्रांस के योआन बेनबेदरा पर जीत हासिल कर 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
SI Mukesh Chaudhary: राजस्थान जयपुर के धानक्या गांव के होनहार खिलाड़ी और राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत मुकेश चौधरी ने चीन के जियांगयिन में आयोजित 10वें सांडा विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। मुकेश चौधरी ने फाइनल में फ्रांस के योआन बेनबेदरा पर जीत हासिल कर 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
ग्रामीण परिवेश से निकलकर मुकेश चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का सफर 2015 में केरल, 2022 में गांधीनगर और 2023 में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
मुकेश चौधरी के कोच राजेश टेलर का कहना है कि यह सफलता मुकेश की वर्षों की कठोर मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। मुकेश एक प्रेरणा हैं, जिन्होंने ग्रामीण परिवेश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया और वुशु में भारत का परचम लहराया।
राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने मुकेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुकेश की यह जीत केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।