जयपुर

खुशखबरी: राजस्थान के SMS अस्पताल में अब दूसरे राज्यों के मरीजों को भी मिलेगा ‘फ्री’ इलाज, इंटरस्टेट पोर्टेबिलिटी सुविधा शुरू

सवाई मानसिंह अस्पताल में अब प्रदेशवासी ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से आने वाले मरीज भी नि:शुल्क इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अस्पताल में इंटरस्टेट पोर्टेबिलिटी सुविधा शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
Sawai Mansingh Hospital (Patrika Photo)

जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले बाहरी राज्यों के मरीजों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। अस्पताल में बुधवार से इंटरस्टेट पोर्टेबिलिटी (अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी) सुविधा की शुरुआत हो गई है।


बता दें कि इसके तहत अब दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को भी नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। शुरुआत में दो मरीजों का उपचार इस सुविधा के तहत किया गया है।

ये भी पढ़ें

कहानी SMS अस्पताल की: मैं एसएमएस हूं, सेवा करता हूं, जीवन बचाता हूं…पर मेरा दम घोंटा जा रहा है


एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने क्या बताया


एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 12 से 15 प्रतिशत मरीज दूसरे राज्यों से आते हैं। अब तक उन्हें केवल ओपीडी की सुविधा मुफ्त मिलती थी, लेकिन अब भर्ती होने वाले आइपीडी मरीजों को भी बिना खर्च पूरा इलाज मिलेगा।


परामर्श की सुविधा मुफ्त मिलती थी


पहले ओपीडी में परामर्श की सुविधा तो मुफ्त मिलती थी, लेकिन भर्ती होने की स्थिति में उन्हें दवाओं, जांच और उपचार का खर्च खुद वहन करना पड़ता था। अब नए प्रावधान के तहत आईपीडी (इन पेशेंट डिपार्टमेंट) में भर्ती मरीजों को भी पूरा इलाज बिना किसी शुल्क के मिलेगा।


बताते चलें, राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों के गरीब मरीजों को भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए मरीजों को कुछ सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराना जरूरी होगा। सरकार का यह कदम चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा सुधार माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

हाल-ए-एसएमएस अस्पताल: रेफरेंस व्यवस्था रोगियों के लिए सजा, मरीजों की परेशानी समझना किसी की ड्यूटी में नहीं

Published on:
31 Jul 2025 07:18 am
Also Read
View All

अगली खबर