SMS Medical College News : सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और लेक्चरर पद के लिए 120 पदों की संविदा भर्ती निकाली। इसमें इंटरव्यू देने के लिए डॉक्टरों की भी भीड़ पहुंच गई। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
SMS Medical College News : सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर की ओर से जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और लेक्चरर पद के लिए निकाली 120 पदों की संविदा भर्ती के लिए करीब 600 डॉक्टर कॉलेज पहुंचे हैं। इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान कॉलेज में डॉक्टरों की भीड़ चर्चा का विषय बनी रही। चिकित्सकों का कहना था कि एक तरफ राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की तुलना में चिकित्सकों की कमी है। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सक नौकरी के लिए कतार में लग रहे हैं।
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.दीपक माहेश्वरी के अनुसार कॉलेज के विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट के 80 और लेक्चरर के 40 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए कई आवेदन आए हैं।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -