फैजल दुबई से बेटे के जन्म पर जयपुर आने वाला था, तैयारी पूरी थी, लेकिन रवाना होने से पहले हादसे में मौत हो गई।
जयपुर। राजधानी में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के घर बेटे के जन्म की खुशियां शुरू हुई थी। कुछ समय बाद ही यह खुशियां मातम में बदल गई। जब जन्म लेने वाले नवजात बेटे के पिता की कुछ समय बाद ही दुबई में एक हादसे में मौत हो गई। इधर बेटे का जन्म और उधर पिता की मौत दोनों एक ही दिन 30 जुलाई को हुई। गणगौरी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया गया। यह दंपति का पहला बच्चा है। लेकिन बच्चे के जन्म के साथ ही पिता फैजल की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। दुबई से फैजल का शव 31 जुलाई की रात में जयपुर पहुंचा। परिवार व समाज के लोगों ने इसके बाद रात में ही उसे सुपूर्द ए खाक किया।
जानकारी के अनुसार फैजल दुबई में नौकरी करता था और अपनी पत्नी के पहले प्रसव को लेकर बेहद उत्साहित था। उसने जयपुर आने की पूरी तैयारी कर ली थी। टिकट बुक करवा लिया था और आने से पहले दुबई में बाजार से ढेर सारी चीजें भी खरीद लाया था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जयपुर रवाना होने से पहले ही फैजल के साथ दुबई में हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई। जालूपुरा में उसका परिवार रहता है।
फैजल की पत्नी गणगौरी अस्पताल में भर्ती है और डिलीवरी के बाद उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। मां और बच्चा दोनों को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है। फैजल के रिश्तेदार बहू व नवजात की देखभाल भी कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने अब तक फैजल की पत्नी को इस घटना की जानकारी नहीं दी है। उसे यही बताया जा रहा है कि फैजल रास्ते में है और जल्द मिलने आने वाला है।