अन्य खेल

ये हैं ललित मोदी की बेटी आलिया, जीती हैं ऐसी आलिशान लाइफ, देखें PHOTOS

ललित मोदी की छोटी बेटी आलिया बहुत ही आलिशान लाइफ जीती हैं, आलिया पार्टियों की बहुत शौकिन है, अपने इंस्टाग्राम पर ये स्टाइलिस फोटो डाला करती हैं

2 min read
Sep 12, 2016
Alia Modi
नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और बिजनेस मैन ललित मोदी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ललित मोदी अपने बेटे के वजह से सुर्खियों में आए हैं।



दरअसल चर्चा चल रही है कि उनके बेटे रुचिर मोदी को अलवर जिले के क्रिकेट संघ में जगह मिल सकती है।

aliya modi 5

बता दें कि रुचिर के अलावा ललित मोदी की दो बेटियां भी हैं। बेटियों का नाम है करीमा और आलिया मोदी। करीमा मोदी की वाइफ मिनाल की पहली शादी की संतान है।

Aliya Modi 4

करीमा की शादी इंडिया की बिजनेस फैमिली में हुई है। करीमा के हसबैंड का नाम गौरव बर्मन है जो कि डाबर ग्रुप के हेड के बेटे हैं।

Alia Modi 4

ललित मोदी की छोटी बेटी आलिया बहुत ही आलिशान लाइफ जीती हैं। आलिया पार्टियों की बहुत शौकिन है।

Aliya Modi 3

आलिया अपने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिस फोटो डाला करती हैं।

Aliya Modi 2

Aliya Modi
Published on:
12 Sept 2016 04:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर