Rajasthan News: पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक व्यक्ति कैप और मास्क पहने नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई कार बरामद कर ली गई।
Jaipur Crime News: जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने घर में घुसकर कार चोरी के मामले में सूडान के एक युवक को गिरफ्तार कर चुराई गई कार बरामद कर ली है। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी इब्राहिम नस्र एल्डन यागोब इमान (24) सूडान के खार्तूम स्थित ओमडुरमन का निवासी है।
चोरी के संबंध में पंचशील एनक्लेव, दुर्गापुरा निवासी जोया अग्रवाल ने 17 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 16 नवंबर की सुबह 4 बजे एक व्यक्ति घर में घुसा, कार की चाबी चुराई और कार लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक व्यक्ति कैप और मास्क पहने नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई कार बरामद कर ली गई।
पुलिस पूछताछ में इब्राहिम ने बताया कि वह स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था, लेकिन उसका पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है। आरोपी जयपुर के जेडीए स्कीम रामनगरिया में रह रहा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने पहले भी कोई अपराध किया है या नहीं। आरोपी से पूछताछ जारी है।