जयपुर

Swachhata Ka Sanskar: जयपुर में बीच बाजार लग रहे गंदगी के ढेर, निगम का कचरा डिपो मुक्त का दावा झूठा,इंतजाम ​बेहाल

शहर के बाजारों में अब भी कचरे के ढेर लग रहे हैं। ग्रेटर व हैरिटेज निगम का कचरा डिपो मुक्त शहर का दावा झूठा साबित हो रहा है। परकोटे के बाजारों में भी सड़क पर कचरा नजर आता है। पत्रिका के स्वच्छता का संस्कार अभियान में पड़ताल के दौरान जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था में कई झोल सामने आए हैं।

2 min read
Aug 05, 2025

Swachhata Ka Sanskar: जयपुर शहर के बाजारों में अब भी कचरे के ढेर लग रहे हैं। ग्रेटर व हैरिटेज निगम का कचरा डिपो मुक्त शहर का दावा झूठा साबित हो रहा है। परकोटे के बाजारों में भी सड़क पर कचरा नजर आता है। पत्रिका के स्वच्छता का संस्कार अभियान में पड़ताल के दौरान जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था में कई झोल सामने आए हैं। शहर के कई स्थानों पर कचरा डिपो हैं लेकिन वहां तक कचरा पहुंच ही नहीं पाता। तो दूसरी तरफ शहरवासियों ने उनके क्षेत्र में बनाए कचरा डिपो हटाने की मांग की है।

परकोटे में कचरा डिपो को लेकर दो राय

किशनपोल बाजार: स्मार्ट बाजार किशनपोल में टिक्कड़मल के रास्ते के नुक्कड पर अब भी कचरा डिपो है। यहां निगम कर्मचारी ही गलियों से कचरा लाकर डाल रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष खूंटेटा का कहना है कि बाजार में अब भी कचरा डिपो है। इसकी हैरिटेज नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं।

गणगौरी बाजार : यहां बोरडी कुएं का रास्ता के नुक्कड़ पर कचरा डिपो बना है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि बाजार में कचरा डिपो है। निगम आयुक्त को इसकी शिकायत भी कर दी, लेकिन यह डिपो बंद नहीं हुआ है।
इंदिरा बाजार : इंदिरा बाजार में ब्लॉक नंबर 10 के नुक्कड़ पर कचरा डिपो बना है। शाम को यहां कचरे का ढेर लग जाता है।
चौड़ा रास्ता: ताड़केश्वर मंदिर के सामने कचरा डिपो बना है। डिपो से कचरा जरूर उठ रहा है, लेकिन दिन में फिर से कचरा एकत्र हो जाता है।

प्रत्येक प्रतिष्ठान के बाहर रखवाएं कचरा पात्र

स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन ने सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतिष्ठान के बाहर कचरा पात्र रखवाया जाए। जो पालना नहीं करे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सफाई में लापरवाही बरतने पर कुछ ढाबा संचालकों और व्यापारियों पर जुर्माना भी लगाया गया।

स्टेच्यू सर्किल पर मशीन दे गई जवाब

सचिव रवि जैन दौर के बीच जब स्टेच्यू सर्किल पहुंचे तो वहां मशीन से मूवर ग्रास कटिंग मशीन से घास की कटाई हो रही थी। उन्होने वहां 20 मिनट रूक कर जायजा लिया और रवाना हो गए। उनके जाने के ठीक बाद ही मशीन खराब होने से घास की कटाई का काम भी ठप हो गया।

ये भी पढ़ें

जयपुर में पत्रिका के अभियान का असर! चौड़ा रास्ता व्यापारियों ने खुद संभाली सफाई की कमान

Also Read
View All
Jaipur Metro Phase-2: जयपुर में मेट्रो विस्तार को लेकर बड़ी खबर, इन रूट्स पर बनेंगे 36 स्टेशन; यहां देखें पूरी लिस्ट

IT Raid in Jaipur: स्कूल में मिली अकूत संपत्ति, आईटी अधिकारियों के पहुंचते ही मचा हड़कंप, 6 ठिकानों से 4 करोड़ जब्त

Weather: बैक-टू-बैक एक्टिव होगा सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाएंगे बादल, जानें अगले 7 दिन का राजस्थान मौसम पूर्वानुमान

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने 300 ढाणियों के पेयजल घोटाले की कराई जांच, विभाग ने जांच कर रहे इं​जीनियर को ही थमाया नोटिस

Jaipur: प्रतियोगी परीक्षाओं के चक्कर में स्कूलों में परीक्षा की तैयारियां अधूरी, सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण बढ़ा बच्चों में मानसिक तनाव

अगली खबर