पोल खुली तो नौकरी जॉइन करने भी नहीं पहुंचा, आरपीएससी ने दर्ज कराया था मामला, एसओजी ने किया गिरफ्तार
जयपुर. एसओजी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 के सफल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुरतराम मीना (40) बामनवास के बरनाला निवासी है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुरतराम ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक के लिए आवेदन किया था। वह एक गिरोह के सम्पर्क में था, जिसने डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाने के लिए उससे पन्द्रह लाख रुपए लिए थे। इसके बाद उसके स्थान पर विज्ञान व जीके की परीक्षा अलग-अलग डमी कंडिडेट ने दी थी। आरपीएससी ने डाक्यूमेंटवैरिफिकेशन किया तो उसमें आरोपी की पोल खुल गई। इस पर दिसम्बर 2023 में मामला दर्ज कराया गया था। जांच एसओजी को दी गई। पुलिस तभी से सुरतराम को तलाश रही थी। पड़ताल में सामने आया कि लगातार परीक्षा के बाद भी सुरतराम सफल नहीं हो रहा था। ऐसे में उसने डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह से सम्पर्क किया। पुलिस दोनों डमी अभ्यर्थी के साथ पन्द्रह लाख रुपए लेने वालों को तलाश रही है।