जयपुर

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने नर्सिंग ऑफिसर की कार्यकारिणी का विस्तार किया।

less than 1 minute read
Nov 23, 2024

जयपुर। राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने नर्सिंग ऑफिसर की कार्यकारिणी का विस्तार किया। चौधरी ने बताया कि सहलाकर एडवोकेट कुलदीप ढेवा, एडवोकेट अजीत कस्वा, प्रदेश सयोजक महावीर चौधरी, प्रदेश महासचिव नूर प्रवीन, प्रदेश महामंत्री रोशन चौधरी, प्रदेश सचिव मेघराज राठौड़, विनोद कुमार, रवि गुप्ता, जयपुर ज़िलाध्यक्ष जुगल किशोर, जोधपुर ज़िलाध्यक्ष महावीर चौधरी, पाली ज़िलाध्यक्ष पद पर केसर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि आगामी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती मेरिट व बोनस प्रक्रिया से कराने की माँग की जाएगी। मेडिकल कॉलेजो व सीएमएचओ के अधीन प्लेसमेंट एजेंसी से कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को हटाने व एक नर्सिंग ऑफिसर को बदलकर दूसरे नर्सिंग ऑफिसर को लगाने पर राजस्थान हाई कोर्ट ने रोक लगाई थी। लेकिन हाई कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं की जा रही है। इस मामले को लेकर सरकार को अवगत कराएंगे। अन्य नर्सिंग ऑफिसर की माँगो को लेकर राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के बैनर तले नर्सेज़ की माँगो को उठाएंगे।

Published on:
23 Nov 2024 09:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर