राजस्थान में विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के कारण नौतपा में भी गर्मी के तेवर ढीले हैं। मौसम विज्ञानियों ने आगामी दो तीन दिन अंधड़, बारिश होने पर गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है।
राजस्थान में नौतपा का आगाज ठंडा रहने के बाद अब भी गर्मी रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। मंगलवार को नौतपा में तीसरे दिन भी राजस्थान में एक दो शहरों के अलावा अन्य इलाकों में दिन और रात में पारे का मिजाज ठंडा रहा है। बीते सोमवार को बाड़मेर के अलावा कई शहरों में अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में विंड पैटर्न में हुए बदलाव से आगामी दो तीन दिन पश्चिमी भागों के अलावा शेष इलाकों में गर्मी के तेवर आंशिक रूप से नर्म रहने की संभावना है।
राजस्थान के अधिकांश शहरों में उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने से गर्मी के तेवर नर्म रहे हैं। वहीं कुछ इलाकों में स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होने पर धूलभरी हवाएं और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने से भी गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन जयपुर समेत प्रमुख शहरों में बादलों की आवाजाही रहने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। हालांकि बीती रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने जयपुर समेत प्रमुख शहरों में आगामी 30 मई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जयपुर और श्रीगंगानगर में 30 मई तक बादलों की आवाजाही और मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने का पूर्वानुमान जताया है। चूरू में आज और कल मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर में 29 मई तक दिन में पारा 43 से 44 डिग्री तक दर्ज होने की आशंका है। बीकानेर में 30 मई तक बादलवाही रहने और दिन में पारा 44 डिग्री तक रहने की चेतावनी दी गई है।
जैसलमेर में 30 मई तक हीटवेव का असर रहने और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक दर्ज होने की आशंका है।
उदयपुर में अगले तीन दिन अंधड़,बौछारों का दौर रहने और अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। कोटा में आगामी 30 मई तक मौसम शुष्क रहने और दिन में पारा 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
प्रदेश में अंधड़, बौछारों का दौर सक्रिय रहने से अब हवा में सापेक्षित आर्द्रता 30 से 85 फीसदी तक दर्ज हो रही है। हवा में नमी बढ़ने से तापमान औसत से कम रहने के बावजूद भी उमस पसीने छुड़ा रही है। दिन में बादलों की आवाजाही के कारण धूप की तपिश से भी लोगों को आंशिक राहत मिल रही है।