शहर की राहें न तो आसान हैं और न ही सुरक्षित। दिनदहाड़े ही मारपीट व लूट की घटनाओं से आमजन परेशान है।
जयपुर. शहर की राहें न तो आसान हैं और न ही सुरक्षित। दिनदहाड़े ही मारपीट व लूट की घटनाओं से आमजन परेशान है। वहीं, शहर की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी महज दिखावा साबित हो रही है। जहां लोगों की आवाजाही कम होती है, वहां पहले से ही बदमाश डेरा जमाए रहते हैं और जैसे ही कोई मिल जाता है तो उससे मारपीट कर रुपए, बाइक, मोबाइल या चेन छीन ले जाते हैं। पीड़ित पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाता है तो काफी देर तक लाइन व्यस्त रहती है और जब कॉल रिसीव किया जाता है तब तक देर हो चुकी होती है। प्रताप नगर, जवाहर सर्कल, शिप्रापथ और बगरू में इसी तरह के मामले सामने आए हैं।
जवाहर सर्कलथाने में मनीरामजी की कोठी का रास्ता संजय बाजार निवासी समी कुरैशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह 24 अप्रेल को रात डेढ़ बजे बाइक से परिचित राजा, आफताब, समीर के साथ मालवीय नगर से घर आ रहा था। जेएलएन मार्ग पर एक लड़के ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रोका और बाइक साइड में लगाने के लिए कहा। बाइक साइड में लगाते ही आरोपी ने थप्पड़ मारा और गाड़ी गिरा दी। एक लड़की भी वहां आ गई और बोली कि गाड़ी छोड़ दे नहीं तो कपड़े फाड़ लूंगी। इसी दौरान उनके दो साथी आए और मारपीट कर गाड़ी ले गए।
बगरूथाने में मानसरोवर निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी किराने के सामान की सप्लाई करता है। वह 28 अप्रेल को कैश कलेक्शन करके रीको बगरू क्षेत्र से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने उसकी स्कूटी रुकवाई और चाबी निकाल ली। इसी दौरान उसके तीन साथी और आ गए। मारपीट कर 30 हजार रुपए छीनकर आरोपी भाग गए।
प्रतापनगर थाने में करौली निवासी प्रवीण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रवीण ने बताया कि वह बाइक कैब चलाता है, 28 अप्रेल को रात 11 बजे हल्दीघाटी मार्ग से तीन लड़कों ने प्रताप नगर सेक्टर 26 के लिए बाइक बुक कराई। रास्ते में आरोपी लड़कों ने मारपीट कर बाइक छीन ली और पिस्टल दिखाकर 5,000 रुपए नकद छीन लिए और तीन हजार रुपए से ऑनलाइन गेम में रिचार्ज करवाया। मारपीट कर आरोपी बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।
शिप्रापथथाने में सीताराम नगर, त्रिवेणी नगर निवासी राजेन्द्र कोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 28 अप्रेल को महारानी फार्म काम करने गया था। दोपहर में गायत्री नगर ए स्थित एक ठेले पर कुछ सामान लेने गया था। वहां पर पुराने नोट के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति ने सिर एवं हाथ पर डंडे से वार कर दिया। हाथ में फ्रैक्चर हो गया। आरोपी मोबाइल और 300 रुपए छीनकर भाग गया।
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जल महल के सामने रविवार सुबह मंदिर में दर्शन कर लौट रही सीता शर्मा के गले से बदमाश चेन तोड़ ले गए। सीता शर्मा कॉलोनी के मंदिर में दर्शन कर घर लौट रही थीं।