जयपुर में जल्द करीब 20 हेक्टेयर क्षेत्र में थीम पार्क विकसित किया जाएगा।
Jaipur News: राजधानी जयपुर को जल्द ही एक ऐसा पार्क मिलने वाला है, जो न सिर्फ सैर-सपाटे और बच्चों की मस्ती के लिए होगा, बल्कि यहां आकर युवा और बच्चे भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास से भी परिचित हो सकेंगे। विद्याधर नगर स्थित किशनबाग के पास यह नया थीम पार्क विकसित किया जाएगा। इसका विकास करीब 20 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें मौजूदा स्वर्ण जयंती पार्क को भी शामिल किया गया है।
यह पार्क चार प्रमुख हिस्सों में विकसित किया जाएगा और इसमें सेना की रेजिमेंट्स के नाम व झंडों वाले ग्रेनाइट के स्तंभ, वीरता पुरस्कारों के बैज, सेना के हथियारों की प्रदर्शनी और युद्ध जैसे हालात दर्शाने के लिए रेत के टीले व बैरक भी शामिल होंगे।
वैली ऑफ लॉवर (2 हेक्टेयर): अलग-अलग रंगों की बोगनबेलिया से यह फूलों की घाटी सजाई जाएगी।
वाटर बॉडी: जलीय पक्षी और जल पौधों के लिए एक प्राकृतिक जल क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
राष्ट्रीय ध्वज व म्यूजिकल फाउंटेन: ऊंचा लहराता तिरंगा, म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन एयर थियेटर और कैफेटेरिया भी पार्क का हिस्सा होंगे। रोड नेटवर्क भी 2 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, ताकि आवाजाही सुगम हो।
स्वर्ण जयंती पार्क को विकसित करने की घोषणा मौजूदा बजट में की जा चुकी है। लोगों के सुझावों और विशेषज्ञों से विमर्श के बाद इस परियोजना की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।
-नरेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ उद्यानविज्ञ