जयपुर

राजस्थान के इस गांव में कुंवारों की फौज…डिग्री है, दुल्हन नहीं! आखिर क्यों कोई बेटी ब्याहने को तैयार नहीं? जानिए चौंकाने वाला सच

bachelors in Kundal Village : कुंडल गांव में पानी की किल्लत न केवल शारीरिक, बल्कि भावनात्मक बोझ बन चुकी है, जो युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है।

2 min read
May 29, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (पत्रिका नेटवर्क)

सविता व्यास

जयपुर। बांसवाड़ा जिले के कुंडल गांव में पानी की कमी ने न केवल ग्रामीणों की जिंदगी नरक बना दी है, बल्कि युवाओं के अरमानों को भी प्यास की भेंट चढ़ा दिया है। माही नदी की अथाह जलराशि के बावजूद, छोटी सरवन उपखंड का यह गांव गर्मियों में बूंद-बूंद को तरसता है। गांव के युवा महेश का दर्द छलकता है, 'मैं ग्रेजुएट हूं, लेकिन पानी की कमी के कारण मेरी शादी नहीं हो रही। रिश्ते आते हैं, पर पानी की हालत देख लोग लौट जाते हैं।' यह दुख सिर्फ महेश का नहीं, बल्कि गांव के हर कुंवारे युवा का है।

प्यास ने तोड़ी शादी की उम्मीदें

70 घरों और 300 लोगों के इस गांव में एकमात्र हैंडपंप ग्रामीणों और सैकड़ों मवेशियों की प्यास बुझाने का इकलौता सहारा है। गर्मियों में कुएं और जलाशय सूख जाते हैं, और अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं। महिलाएं दो किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाती हैं, इसीलिए रिश्तेदार अपनी बेटियों की शादी यहां करने से कतराते हैं। युवा रमेश ने आंसुओं के साथ कहा, 'कई बार पलायन का मन करता है, लेकिन मां-बाप को कौन पानी पिलाएगा?' पानी की यह किल्लत न केवल शारीरिक, बल्कि भावनात्मक बोझ बन चुकी है, जो युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है।

ड्रम में बंद पानी, ताले में कैद उम्मीदें

गर्मियों में हालात इतने भयावह हो जाते हैं कि ग्रामीण पानी को ड्रम में बंद कर ताला लगाते हैं, ताकि हर बूंद कीमती बन जाए। पीने से लेकर नहाने और मवेशियों तक, सबके लिए यही पानी इस्तेमाल होता है। ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल योजना कागजों तक सिमट गई है। पीएचईडी विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा, 'हमारी जिंदगी पानी के इर्द-गिर्द सिमट गई है।'

सरकार से गुहार, कब आएगा समाधान?

कुंडल गांव के लोग सरकार से स्थायी समाधान की आस लगाए बैठे हैं। पानी की कमी ने न केवल उनकी रोजमर्रा की जिंदगी, बल्कि सामाजिक रिश्तों को भी तोड़ दिया है। यह समय है कि सरकार इस गांव की प्यास और युवाओं की अधूरी उम्मीदों को गंभीरता से ले, ताकि कुंडल में फिर से खुशियों की बयार बहे।

Updated on:
30 May 2025 12:05 pm
Published on:
29 May 2025 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर