जयपुर

Good News: इस विभाग में पहली बार होगी लिखित परीक्षा, 26 नवम्बर से आवेदन शुरू, जनवरी में परीक्षा

विभिन्न पदों में राज्य आयोग सदस्यों के 7 पद, जिला आयोग में अध्यक्ष के 21 और सदस्यों 59 पदों पर नियुक्ति के लिए 26 नवम्बर से उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसकी अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर निर्धारित है।

2 min read
Nov 25, 2024

जयपुर। उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि उपभोक्ता संरक्षण के साथ कंज्यूमर केयर की अवधारणा को मूत्र्त रूप दिए जाने के क्रम में राज्य में उपभोक्ता विषयक विभिन्न नवाचारों के साथ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत उपभोक्ता आयोगों में होने वाली भर्तियों में पहली बार लिखित परीक्षा का प्रावधान किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित अध्यक्ष और सदस्य के विषयविज्ञ-दक्ष होने के साथ न्यायिक प्रक्रिया एवं कार्यात्मक क्षमता में न केवल अपेक्षाकृत वृद्धि होगी बल्कि समयबद्ध न्याय सुलभ होगा और उपभोक्ता आन्दोलन सुदृढ़ होगा।

गोदारा ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के संबंध में कहा कि राज्य के सभी उपभोक्ता आयोगों में आगामी मार्च तक रिक्त होने वाले सभी पदों को सम्मिलित कर लिया गया है। इसके अन्तर्गत विभिन्न पदों में राज्य आयोग सदस्यों के 7 पद, जिला आयोग में अध्यक्ष के 21 और सदस्यों 59 पदों पर नियुक्ति के लिए 26 नवम्बर से उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसकी अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर निर्धारित है। जनवरी में परीक्षा होगी। चयन प्रक्रिया आगामी फरवरी तक पूर्ण कर ली जाएगी।

लिखित परीक्षा में दो होंगे प्रश्न पत्र

प्रमुख सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग, सुबीर कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, एक प्रश्नात्मक एवं एक वर्णनात्मक। जिसमें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, विधिक मापविज्ञान अधिनियम, भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, प्रतिस्पर्धा अधिनियम एवं अन्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। विस्तृत जानकारी उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

प्रमुख बिंदु:

  1. परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया:
    • ■ आवेदन की शुरुआत: 26 नवंबर, 2024
    • ■ आवेदन की अंतिम तिथि: 16 दिसंबर, 2024
    • ■ परीक्षा: जनवरी, 2025
    • ■ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण: फरवरी, 2025
  2. भर्ती पद:
    • ■ राज्य आयोग सदस्यों के 7 पद
    • ■ जिला आयोग में अध्यक्ष के 21 पद
    • ■ जिला आयोग सदस्यों के 59 पद
  3. परीक्षा पैटर्न:
    • दो प्रश्न पत्र:
      • पहला: वस्तुनिष्ठ
      • दूसरा: वर्णनात्मक।
    • विषय:
      • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम।
      • विधिक मापविज्ञान अधिनियम।
      • भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम।
      • प्रतिस्पर्धा अधिनियम और अन्य संबंधित विषय।
  4. उद्देश्य:
    • ■ योग्य और दक्ष सदस्यों का चयन।
    • ■उपभोक्ता आयोगों में समयबद्ध और प्रभावी न्याय सुनिश्चित करना।
    • ■ उपभोक्ता संरक्षण आंदोलन को सुदृढ़ बनाना।
Updated on:
25 Nov 2024 08:28 pm
Published on:
25 Nov 2024 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर