विधायकपुरी थाना पुलिस ने शनिवार को राहगीरों से मोबाइल छीनने और फर्जी बिल बनाकर ऑनलाइन ऐप वेस्ट कंपनी पर बेचने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
विधायकपुरी थाना पुलिस ने शनिवार को राहगीरों से मोबाइल छीनने और फर्जी बिल बनाकर ऑनलाइन ऐप वेस्ट कंपनी पर बेचने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आस-पास लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद गुफरान (22) हाउसिंग बोर्ड भट्टा बस्ती और जीशान अंसारी (22) संजय नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला हैं। पुलिस ने इसके साथ ही मोबाइल लेकर फर्जी बिल बनाकर ऑनलाइन ऐप वेस्ट कंपनी के माध्यम से बेचने वाले आरोपी हाउसिंग बोर्ड भट्टा बस्ती निवासी मोहम्मद अरसद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मो. गुफरान, जीशान अंसारी रात के समय में ही सिंधी कैंप और आस-पास के क्षेत्र में बाइक से राहगीरों के मोबाइल और पर्स छीना झपटी कर मोबाइल फोन व रुपए निकाल कर भाग जाते है। उसके बाद चोरी किए गए मोबाइल को संस्ते दामों में बेच देते है।