जयपुर

राजस्थान के इस वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, जिसने देखा वही रह गया ‘हक्का-बक्का’

Rajasthan Viral Video: राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों में भय का माहौल है। दरअस ल, जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेपर्ड घुस गया।

less than 1 minute read
Sep 09, 2024

CCTV Footage Of Leopard: राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों में भय का माहौल है। दरअसल, जयपुर के चौमूं में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेपर्ड घुस गया। लेपर्ड के मूवमेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह आराम से बेसमेंट में घूमता नजर आ रहा है।

जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शनिवार अलसुबह कई मरीजों के परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ ने लेपर्ड देखने की शिकायत की। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो लेपर्ड रात 2 बजे हॉस्पिटल में आते देखा गया। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू करने पहुंची। हालांकि, अभी तक लेपर्ड पकड़ में नहीं आया है।

वन विभाग की टीम लेपर्ड का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। लेकिन, तीसरे दिन सोमवार को भी टीम को सफलता ​नहीं मिली है। गोरों की ढाणी के लोगों ने देर रात लेपर्ड को कचौलिया रोड पर बाजरे के खेत में देखा। जिसकी सूचना पर वन विभाग और चौमूं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, वन विभाग की टीम के पास लेपर्ड को पकड़ने के कोई संसाधन ही नहीं है। केवल लकड़ी के पिंजरे के भरोसे वन विभाग की टीम लेपर्ड को रेस्क्यू करने में लगी है।

Updated on:
24 Oct 2024 09:25 pm
Published on:
09 Sept 2024 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर