जयपुर

Traffic Diversion: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर, जयपुर में आज से 2 दिन तक ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Route Diversion In jaipur: जयपुर में आज से दो दिन तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आप भी घर से बाहर निकलने से पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें कि कौन-कौनसे रुट पर ना जाएं।

2 min read
Aug 07, 2024

​Route Diversion In jaipur: राजधानी जयपुर में हर साल की तरह इस साल भी तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर में तीज माता की सवारी 7 और 8 अगस्त को शाम 6 बजे से निकाली जाएगी। इसके चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, ताकि जयपुरवासियों को परेशानी ना हो। आप भी घर से बाहर निकलने से पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें कि कौन-कौनसे रुट पर ना जाएं।

यातायात पुलिस के अनुसार बुधवार और गुरुवार को शाम 5 बजे के बाद किसी भी प्रकार का ट्रैफिक जयपुर में पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे व जलेबी चौक में से होकर सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेगा। शाम के बाद आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ जा सकेंगे।

यातायात पुलिस ने बनाया ये ट्रैफिक प्लान

-शाम के बाद चीनी की बुर्ज की तरफ से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक आतिश बाजार तथा सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेगा।
-शाम के बाद न्यूगेट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौडा रास्ता में नहीं जाएगा तथा सवारी त्रिपोलिया से निकलने के बाद केवल हल्के वाहन चौडा रास्ता में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें त्रिपोलिया से बडी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-शाम के बाद रामगढ मोड़ से किसी भी प्रकार के भारी एवं मध्यम वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेगें एवं न ही उन्हें माउंट रोड होकर शहर के अन्दर आने दिया जाएगा।


-शाम के बाद गढ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की तरफ से गणगौरी की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को बारह भाईयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
-मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार के बस व मिनी बस एवं बडे वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा। तीज माता की सवारी छोटी चौपड़ क्रॉस करने के बाद केवल हल्के वाहन जाने दिए जाएंगे।
-त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग तीन बजे के बाद निषेध रहेगी।

Also Read
View All

अगली खबर