जयपुर

जयपुर में गैस टैंकर ब्लास्ट वाली जगह फिर हादसा, यू-टर्न लेते समय कोयले से भरा ट्रेलर पलटा; सामने आया VIDEO

भांकरोटा डीपीएस कट के पास यू-टर्न लेते समय पलट गया। शुक्र यह रहा कि उस समय ट्रेलर के आस-पास कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

less than 1 minute read
Jan 11, 2025
भांकरोटा यू-टर्न पर पलटा ट्रेलर

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में शनिवार शाम डीपीएस कट पर यू-टर्न लेते समय एक कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया। शुक्र यह रहा कि उस समय ट्रेलर के आस-पास कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एसीपी (बगरू) हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि भांकरोटा डीपीएस कट के पास यू-टर्न लेते समय कोयले से भरा एक ट्रेलर पलट गया। इस दौरान कोई वाहन आगे पीछे नहीं होने से हादसा टल गया। ट्रेलर पलटने के बाद वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद के ट्रेलर को सीधा करवाकर साइड में लगवाकर यातायात सामान्य करवाया।

घटना का सामने आया CCTV

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जयपुर-अजमेर हाईवे के डीपीएस कट पर कोयले से भरे ट्रेलर के पलटने के सीसीटीवी फुटेज में ट्रेलर पटलने से पहले 2 अन्य भारी वाहन यू-टर्न लेते हैं। इसके बाद कोयले से भरा ट्रेलर यू-टर्न ले रहा होता है तभी अनियंत्रित होकर पलट जाता है। वहीं ट्रेलर का आगे का हिस्सा अलग हो जाता है। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेलर की जद में अन्य वाहन नहीं आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इसी कट पर गैस टैंकर की भिड़त के बाद लगी थी आग

आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले इस कट (यू-टर्न) पर गैस टैंकर की भिड़त के बाद भयावह आग लगी थी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी। यह साल 2024 में राजस्थान में हुए बड़े हादसों में से एक था। जयपुर के भांकरोटा यू-टर्न पर हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

Updated on:
11 Jan 2025 10:17 pm
Published on:
11 Jan 2025 09:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर