जयपुर

Trains Reschedule Due to Fog: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार… दो ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, रेलवे ने किया रिशेड्यूल

घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा है जिसके कारण दो ट्रेनों को रेलवे ने किया रिशेड्यूल, 10 घंटे तक देरी से चलेंगी ट्रेनें

less than 1 minute read
Jan 11, 2025

जयपुर। उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित दो ट्रेनों को आज लिंक रैक देरी से आने के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को उनकी गंतव्य तक यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल चैक करने की सलाह दी है। जैसलमेर से काठगोदाम और अजमेर से वाया जयपुर होकर माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को आज अपनी यात्रा शुरू करने के लिए 10 घंटे तक का इंतजार करना पड़ेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि लिंक रैक में देरी के कारण आज जैसलमेर से गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेक आज अपने निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे के स्थान पर एक घंटा देरी से यानि दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12413 अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस आज अजमेर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे के स्थान पर 10 घंटे देरी से देर रात 12.10 बजे रवाना होगी।जयपुर से जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन आज की जगह अब कल उपलब्ध होगी।

Published on:
11 Jan 2025 09:57 am
Also Read
View All

अगली खबर