जयपुर

Transfer in Rajasthan: राजस्थान में तबादलों पर बैन, फिर भी इस विभाग में हो गए ट्रांसफर

Rajasthan News: विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने तर्क दिया कि खाली स्थानों पर ट्रांसफर किया है। ऐसे मामलों में निगम अपने स्तर पर निर्णय कर सकता है।

less than 1 minute read
Jan 25, 2025

राजस्थान में तबादलों पर बैन के बावजूद विद्युत प्रसारण निगम में तबादले किए गए हैं। इनमें सात कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। एक का तबादला निरस्त कर दिया और इसके लिए कार्य व्यवस्था व निगम हित का हवाला दिया गया। जबकि, बाकी छह का तबादला निरस्त कर खाली पर लगाया गया है। इन सभी का नाम 15 जनवरी तक जारी ट्रांसफर सूची में था।

इनमें कनिष्ठ अभियंता दिलीप कुमार का तबादला निरस्त किया गया है। शेष छह कनिष्ठ अभियंताओं का पूर्व में किया तबादला निरस्त कर नए स्थान पर लगाया गया है। इनमें संजय कुमार को हीरापुरा, जयपुर, सुनील मीणा को देवगांव, जयपुर, राहुल जैन को जयपुर और जयदीप निर्मल को सीतापुरा जयपुर, राजेश भाकर को जायल और सुरेन्द्र मीणा को बरौली, सवाईमाधोपुर लगाया गया है।

ऊर्जा मंत्री ने कही ऐसी बात

इस मामले में निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने तर्क दिया कि खाली स्थानों पर ट्रांसफर किया है। ऐसे मामलों में निगम अपने स्तर पर निर्णय कर सकता है। वहीं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मामला जानकारी में नहीं होने की बात कही है।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्थान में तबादलों की मियाद पूरी होने के बावजूद ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों में सूची जारी होती रही। विद्युत वितरण निगम से लेकर प्रसारण निगम तक में संशोधन किए गए थे। इसके लिए राजकाज पोर्टल की बजाय सामान्य रूप से काम किया गया, ताकि बैक डेट में सूची जारी की जा सके। जयपुर में तो एक सीट पर पहले अन्य इंजीनियर को लगाया, लेकिन आधे घंटे बाद ही उसे हटाकर दूसरे इंजीनियर का नाम जोड़ दिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर