मानसरोवर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन अस्पताल से कॉपर वायर, एसी चुराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।
मानसरोवर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन अस्पताल से कॉपर वायर, एसी चुराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद फैजान झूले वालो की गली तोपखाना का रास्ता कोतवाली और आर्यन खान जालूपुरा का रहने वाला हैं। आरोपी दिन के समय निर्माणाधीन मकानों, बिल्डिंगों की रैकी करते है तथा रात के समय निर्माणाधीन मकानों से कॉपर वायर, एसी सहित अन्य सामान चुराकर उन्हें सस्ते दामों में कबाड़ियों को बेच देते है। आरोपी पैसों को मौज मस्ती में खर्च कर देते है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की कॉपर की प्लेट बरामद की है।
यह था मामला
पुलिस ने बताया कि 17 जून को परिवादी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि हनुमान सिटी मांग्यावास में अस्पताल का काम चल रहा है। जिसमें निर्माण सामग्री सहित अन्य सामान पड़ा हुआ है। चोर 13 से 15 जून तक रात के समय दीवार फांदकर 80 हजार रुपए के कॉपर के वायर, एसी, ऑक्सीजन की डक्टिंग काटकर चोरी कर ले गए।