जयपुर

Jaipur Crime: जयपुर में मामा ने किया भांजी से रेप, खाने के बहाने होटल बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया शिकार

Rape Case In Jaipur: राजधानी जयपुर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामा ने पहले खाने के बहाने भांजी को होटल में बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया।

2 min read
Jul 13, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। राजधानी जयपुर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामा ने पहले खाने के बहाने भांजी को होटल में बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। मामला सामने आने के बाद जालूपुरा थाना पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पांच जुलाई को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि आरोपी ने उसकी मां को धर्म बहन बना रखा था, जिस कारण वह उसे मामा कहती थी। 22 मार्च को आरोपी ने मिलने के बहाने सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के पास स्थित एक होटल में बुलाया और वहां नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज

आरोपी ने जयपुर आने पर फोन करके होटल में बुलाया

थाने दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह जयपुर में रहकर पढ़ाई करती है। आरोपी 22 मार्च को गांव से जयपुर आया था। जयपुर आने पर उसने फोन किया और साथ में खाना खाने के लिए होटल में बुला लिया। आरोपी अक्सर घर आता रहता था। इस कारण उससे जान पहचान थी और होटल में आ गई।

किसी को बताने पर दी बदनाम करने की धमकी

रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद आरोपी ने बताया कि जहां ठहरा हुआ था, वहां अपने साथ ले गया। जहां पर आरोपी ने नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी ने ब्लात्कार किया। होश में आने के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। जैसे-तैसे मैं अपने कमरे पर पहुंची।

फलोदी का रहने वाला है आरोपी

पीड़िता ने आरोपी मामा के खिलाफ जालूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फलोदी का रहने वाला है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें

प्राध्यापक भर्ती 2022: परीक्षा से पहले जयपुर-जोधपुर में पढ़ा पेपर और बन गए प्रिंसिपल, अब SOG ने लिया बड़ा एक्शन

Also Read
View All

अगली खबर