
वैदेही, पदमा, रोशन व ओमप्रकाश। फोटो: पत्रिका
Rajasthan Teacher Paper Leak: जयपुर। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के अर्थशास्त्र विषय का पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तीन महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर परीक्षा से पूर्व लीक पेपर पढ़ने का आरोप है।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 का अर्थशास्त्र विषय का पेपर परीक्षा पूर्व लीक करने के संबंध में 18/2025 नम्बर मुकदमा दर्ज किया था। चारों में से पदमा को शनिवार को और बाकी तीन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इन सभी से 14 जुलाई तक रिमांड पर पूछताछ की जा रही है।
1. रोशन बांगड़वा निवासी बिरमपुरा रेनवाल जयपुर हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी नागौर।
2. वैदेही मीणा निवासी सिकराय दौसा हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाश्मा ब्लॉक भोपालसागर चित्तौड़गढ़।
3. ओमप्रकाश निवासी ओसियां जोधपुर हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचौडी नागौर।
4. पदमा निवासी सेडवा सोनडी बाड़मेर हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावडा बाड़मेर।
पड़ताल में सामने आया कि रोशन और वैदेही ने जयपुर में एवं ओमप्रकाश और पदमा ने जोधपुर में परीक्षा से पूर्व लीक पेपर पढ़ा था, इस कारण इनको गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक 14 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Updated on:
13 Jul 2025 08:19 am
Published on:
13 Jul 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
