जयपुर

जयपुर में खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक, विराट कोहली को देखते ही मैदान में कूदे 3 युवक, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

राजधानी जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले ही मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Apr 14, 2025

जयपुर। राजधानी जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले ही मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रविवार शाम को विराट कोहली के प्रशंसक सुरक्षा नियमों को तोड़ एसएमएस स्टेडियम में कूद गए। ज्योति नगर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।

दरअसल, रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। इसके बाद सैरेमनी से पहले तीन फैंस विराट कोहली को पास से देखने के लिए मैदान में कूद गए। इससे सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद तीनों को दबोच लिया और घसीटते हुए मैदान से बाहर कर दिया। इसके बाद बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया।

कोहली को मैदान में देखा तो खुद को रोक नहीं पाए

थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनुज (19) कमालगंज फर्रूखाबाद, बनवारी सैनी (22) मौजमाबाद जयपुर और सूजल गुर्जर (19) परतवाड़ा अमरावती, गुजरात का रहने वाला है। सभी युवक क्रिकेटर विराट कोहली के फैन है। युवक ने जैसे ही कोहली को मैदान में देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाए और सुरक्षा नियमों को तोड़ते हुए ग्राउंड में कूद गए।

Also Read
View All

अगली खबर