ट्रेनों में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही मामला फिर सामने आया है।
जयपुर। ट्रेनों में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। मामला शताब्दी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल अपने सहयोगी लक्ष्मण साईं के साथ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली से जयपुर के बीच यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान एक जगह जैसे ही ट्रेन की स्पीड कम हुई तो एक चोर घुसा और सांसद के सहयोगी के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। चोर के पीछे दो लोग दौड़े, लेकिन उसे पकड़ने में असफल रहे। चोर फरार हो गया। अब रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ट्रेन में लगे सीसीटीवी में चोरी की यह घटना कैद हो गई। यह घटना 12 फरवरी की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। लोग चोरी के मामले को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। हालांकि पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।