जयपुर

Weather Update 23 July: 5 जिलों में अगले तीन घंटे में आएगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rajasthan weather update: पूर्वी राजस्थान में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी और 26 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का सक्रिय दौर संभावित है। 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Jul 23, 2025
जयपुर के आसमान में छाए बादल। फोटो पत्रिका।

Heavy Rain Alert in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में इस समय मानसून सक्रिय है। आगामी 27 जुलाई से पूरे राजस्थान में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

इधर मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने 23 जुलाई को दोपहर तीन बजे पांच जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन पांच जिलों में बारां, कोटा, झालावाड़, भरतपुर व धौलपुर जिलों में अगले तीन घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: उल्टी गिनती हो गई शुरू, अब बांध मात्र 07 सेमी ही खाली

इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और पचास किलोमीटर तक तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

इसके अलावा मौसम विज्ञान केन्द्र ने जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौडगढ़़ जिलों व आस-पास के क्षेत्रों को यलो अलर्ट में शामिल किया गया है।

नया बारिश का दौर 25 से 30 जुलाई के बीच बनेगा

मौसम विज्ञान केन्द्र ने 23 जुलाई को नया पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत राज्य के कुछ भागों में एक नया भारी बारिश का दौर 25 जुलाई से शुरू हो रहा है।

🔷 मौसम अपडेट मुख्य बिंदु:

📦 (23 जुलाई): जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना। उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

📦 (24-25 जुलाई) को भी हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां राज्य के कुछ हिस्सों में जारी रह सकती हैं। कम दबाव क्षेत्र का प्रभाव (LowPressure Area):

📦 अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की संभावना।

📦( 26 जुलाई) इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी और 26 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का सक्रिय दौर संभावित है।

📦 (27-28 जुलाई) के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: राजस्थान में फिर बढ़ेगी बारिश की रफ्तार, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश

Updated on:
23 Jul 2025 03:54 pm
Published on:
23 Jul 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर