Weather Update : मौसम विभाग ने आज डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन घंटे में राजस्थान के इन 21 जिलों में आज बारिश का Prediction जारी किया है। साथ ही 30-50 KMPH गति से अंधड़ चलने की संभावना जताई है।
Weather Update : मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने रविवार को 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के जारी Prediction के अनुसार तीन घंटे में सिरोही, जालौर, भरतपुर, दौसा करौली जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व सतही तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान अंधड़ जिसकी गति 30-50 KMPH रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत राजस्थान के जयपुर, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, बाडमेर के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। इस दौरान 20-30 KMPH गति से तेज हवा चलने की संभावना है।
राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम केन्द्र ने 14 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र में चार इंच से अधिक बारिश हुई, जिसकी वजह से परवन नदी में उफान आ गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र पूर्वी एमपी के ऊपर स्थित है। एक अन्य परिसंचरण तंत्र हरियाणा क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन सूरतगढ़, सीकर से होकर गुजर रही है। इसके असर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों और दक्षिण-पश्चिमी भागों में 13 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
मौसम केन्द्र के अनुसार 14 जुलाई तक कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी होने की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 जुलाई के दौरान भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां 16-17 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है।