जयपुर

Weather Update : राजस्थान में मानसून पूरे परवान पर, 16 जिलों में कहीं-कहीं आज अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update : मौसम केंद्र ने मंगलवार को कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तीन घंटे में 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जानें 16 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
श्रीगंगानगर के नगरपरिषद अंडरब्रिज में अलसुबह हुई झमाझम बारिश के कारण भरा पानी आमजन परेशान। फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान में मानसून अब पूरे परवान पर है। मौसम केंद्र ने मंगलवार को कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तीन घंटे में 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी होगी। मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिम राजस्थान दो दिन में मानसून पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें

मानसून राजस्थान के लिए लाया खुशखबर, 213 सूखे बांधों में आया पानी, 76 बांध हुए लबालब, जानें प्रमुख बांध के नाम

तीन घंटे में 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान में तीन घंटे में 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। इस दौरान 20-30 KMPH रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

चंबल नदी के उफान में छह लोग बह गए

मानसून अब पूरे परवान पर है। प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद मानसून जनित हादसों में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। कोटा संभाग में चंबल नदी के उफान में छह लोग बह गए। परीक्षा देने गई युवती की नाले में बहने के बाद मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण रास्ते बंद होने से मध्यप्रदेश का संपर्क भी कट गया है। क्षेत्र के कई इलाकों में स्कूल-अस्पताल में पानी भर गया है।

कोटा बैराज का गेट खोला, दो लाख दो हजार क्यूसेक पानी की की गई निकासी

सोमवार को कोटा बैराज के गेट खोलकर दो लाख दो हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इधर, भीलवाड़ा जिले के दूसरे सबसे बड़े बांध जेतपुरा के सोमवार की दोपहर दो गेट खोले गए। चित्तौड़गढ़ के निलिया महादेव में तीन युवक बह गए। वहीं बिजौलिया में बाढ़ के बाद हालात खराब हो गए हैं। राजसमंद में माछेर में दो कार बही, उदयपुर के मावली में स्कूली बच्चों की बस रेलवे अंडरब्रिज के नीचे फंस गई जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

कोटा के खातोली में 198 मिमी बारिश

राज्य में सक्रिय हुए मानसून से भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में कई जगह भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश खातोली, कोटा में 198 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 174, भीलवाड़ा के बिजौलिया में 172, टोंक के दूनी में 146 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कोटा में 136 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर परिसंचरण तंत्र से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।

श्रीगंगानगर के नगरपरिषद अंडरब्रिज में अलसुबह हुई झमाझम बारिश के कारण भरा पानी आमजन परेशान। फोटो पत्रिका

कहां कितनी बारिश

बिजौलिया (भीलवाड़ा) - 9 इंच
खातोली (कोटा) - 8 इंच
पाली - 8 इंच
भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) - 7 इंच
दूनी (टोंक) - 6 इंच
आंबा (डूंगरपुर) - 6 इंच
आसपुर (डूंगरपुर) - 5 इंच
श्रीगंगानगर - 3.5 इंच
वनस्थली - 3 इंच
डबोक - 3 इंच
करौली - 3 इंच।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के लिए मानसून लेकर आया अच्छी खबर, जून माह में सामान्य से 128 फीसदी अधिक हुई बारिश

Updated on:
15 Jul 2025 07:51 am
Published on:
15 Jul 2025 07:32 am
Also Read
View All

अगली खबर