Rajasthan Weather Today : खुशखबर। राजस्थान में प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का Prediction है कि आज रविवार 15 जून को राजस्थान के 6 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Weather Today : राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच प्री-मानसून बारिश राहत देने वाली है। राज्य में प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान व आसपास में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हैं। मौसम विभाग का Prediction है कि आज रविवार 15 जून को राजस्थान के 6 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के आसपास के क्षेत्र में रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेंगी। मौसम केन्द्र ने 20 जून से राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान में परिसंचरण तंत्र और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर शनिवार को देखने को मिला। उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमक व आंधी के साथ हल्की बारिश हुई।
इधर, आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। इधर, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और बादल छाए जाने के बाद शनिवार को दिन के तापमान में सात डिग्री तक गिरावट हुई है। पाली में सबसे अधिक 7 डिग्री गिरा है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सर्वाधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर और चूरू में 46.5 डिग्री दर्ज किया। इधर, फलोदी और बीकानेर में रात का न्यूनतम तापमान सर्वाधिक 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, श्रीगंगानगर में शनिवार शाम आई बारिश से भीषण गर्मी और लू से परेशान आमजन को राहत मिली है।
वहीं झुलस रही फसलों के लिए भी बारिश वरदान साबित हुई है। दोपहर बाद अंधड़ के साथ आसमान पर छाए बादल शाम को बरसे तो मौसम सुहाना हो गया। सीमावर्ती गांव दौलतपुरा में तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे।
अंचल में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। एक ओर आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी। रामगंजमंडी में शाम को तेज गर्जना के साथ आधे घंटे बारिश हुई। कुदायला और अमरपुरा में भी अच्छी बारिश के चलते कोटा स्टोन की यूनिट्स में जलस्तर बढ़ने की उम्मीद बनी। हालांकि, तेज बारिश और हवा के कारण कई लोगों को रास्ते में ही रुकना पड़ा। केबलनगर में तेज हवा-बारिश के साथ बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
बारां जिले के केलवाड़ा क्षेत्र में रामस्वरूप सहरिया (50 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि ग्रामीण सुदर्शन झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बारां रेफर किया गया।