28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बिजली प्रबंधन के बड़े पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां, भजनलाल सरकार ने मंगाई जानकारियां

Electricity Department Update : राजस्थान सरकार ने सभी बिजली कंपनियों में मुख्य अभियंता से लेकर निदेशक, प्रबंधन निदेशक, सीएमडी तक के 15 से अधिक रिक्त पदों की जानकारी मंगाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Electricity Management Big Posts Appointments Soon Bhajan Lal government sought information

फाइल फोटो पत्रिका

Electricity Department Update : राजस्थान सरकार ने सभी बिजली कंपनियों में मुख्य अभियंता से लेकर निदेशक, प्रबंधन निदेशक, सीएमडी तक के 15 से अधिक रिक्त पदों की जानकारी मंगाई है। इन पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव हाई लेवल पर भेजे जा रहे हैं। इन प्रमुख पदों के लिए कई वरिष्ठ टेक्नोक्रेट्स ने भी लॉबिंग शुरू कर दी है, जिनमें रिटायर्ड अफसर भी शामिल हैं। ऊर्जा विभाग ने पिछले साल अगस्त में आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

ये पद खाली, कुछ को चार्ज

1- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम- निदेशक (तकनीकी)
2- राजस्थान ऊर्जा विकास निगम- निदेशक (पावर ट्रेडिंग), तीन मुख्य अभियंता
3- राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम- निदेशक (तकनीकी) व निदेशक (ऑपरेशन)
4- राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम- सीएमडी, निदेशक (प्रोजेक्ट) व निदेशक (तकनीकी)
5- जयपुर विद्युत वितरण निगम- निदेशक (वित्त) व निदेशक (तकनीकी)
6- जोधपुर विद्युत वितरण निगम- निदेशक (तकनीकी)
7- अजमेर विद्युत वितरण निगम- प्रबंध निदेशक व निदेशक (तकनीकी)
(इनमें कुछ जगह मुख्य अभियंता व निदेशकको खाली पदों का चार्ज दे रखा)।

यह भी पढ़ें : जयपुर डिस्कॉम का बड़ा फैसला, 55 लाख बिजली उपभोक्ताओं को देगा 95.42 करोड़ रुपए, जानें क्यों

रिक्त पद के साइड इफेक्ट

1- संसाधन, सामान खरीदने का फैसला कॉर्पोरेट लेवल परचेज कमेटी लेती है, जिनमें कंपनी का एमडी, तकनीकी निदेशक, वित्त निदेशक सहित अन्य अफसर होते हैं। जयपुर, अजमेर, जोधपुर डिस्कॉम तीनों में ही इनमें ज्यादातर पदों को चार्ज पर दिया हुआ है।
2- यहां तक ऊर्जा विभाग सचिव का चार्ज भी डिस्कॉम्स सीएमडी को दिया हुआ है।
3- प्रसारण निगम की ट्रांसमिशन लाइनों के मामले में समय रहते फैसले नहीं हो पा रहे।
4- बिजली खरीद का जिम्मा संभाल रहे ऊर्जा विकास निगम में निदेशक (पावर ट्रेडिंग) और मुख्य अभियंता नहीं है। बिजली उत्पादन से जुड़ी राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी और राज्य विद्युत प्रसारण निगम में भी यही हालात है।