Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ करेगा एंट्री, प्रदेश में आंधी-बारिश से बढ़ेगा रोमांच, भीषण गर्मी से राहत की बौछार! जानिए किन जिलों में होगी तेज बारिश।
Heatwave Relief: जयपुर। भीषण गर्मी से झुलस रहे राजस्थान को जल्द राहत मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में 1 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बदलने वाला है। एक मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी, तेज़ हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधियाँ शुरू हो सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार एक मई को एक नए पश्चिम विक्षोम के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं, अंधड़ तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलने की चेतावनी जारी की है।
वहीं, 2 से 3 मई के दौरान हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस परिवर्तन से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आएगी, जिससे लोगों को लू से राहत मिलेगी। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में पिछले 24 घंटों में तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया, लेकिन अब गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद है।