
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थानवासियों के लिए राहत की खबर है। पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में 1 मई से आंधी-बारिश की गतिविधियाँ तेज होंगी और 2 मई से गर्म हवाओं का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी 2 मई से क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर राजस्थान पर भी देखने को मिलेगा।
1 मई को जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हवाओं की गति 40-50 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है।
2 और 3 मई को मौसम और भी सक्रिय हो सकता है। कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर में तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा) और बारिश के आसार हैं।
4 से 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
लंबे समय से गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान।
Updated on:
29 Apr 2025 09:49 pm
Published on:
29 Apr 2025 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
