8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Warning: राजस्थान में धूलभरी आंधी और बारिश का डबल अटैक, तैयार रहें 1 से 7 मई तक

Thunderstorm Alert: गर्मी से मिलेगी निजात! मौसम लेगा करवट, आंधी-तूफान की चेतावनी जारी, तेज हवाएं, बिजली गिरने का खतरा: मौसम विभाग का अलर्ट जारी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 29, 2025

Rajasthan weather alert

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थानवासियों के लिए राहत की खबर है। पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में 1 मई से आंधी-बारिश की गतिविधियाँ तेज होंगी और 2 मई से गर्म हवाओं का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी 2 मई से क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर राजस्थान पर भी देखने को मिलेगा।


यह भी पढ़ें: बड़ा निर्णय: गर्मी से पहले राजस्थान को जल संजीवनी, गांधी सागर से राणा प्रताप सागर में आएगा 892 एमसीयूएम जल

क्या होगा असर

1 मई को जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हवाओं की गति 40-50 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है।

2 और 3 मई को मौसम और भी सक्रिय हो सकता है। कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर में तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा) और बारिश के आसार हैं।

4 से 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

लंबे समय से गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान।

यह भी पढ़ें: Open Roads Campaign: रास्ते खुले, चेहरे खिले और वरदान बन गया रास्ता खोलो अभियान