Heavy Rain Alert in Rajasthan: बांध टूटने से मौके पर मौजूद लोगों में एक बार तो मायूसी छा गई लेकिन फिर बांध के बचे हुए हिस्से को बचाने के लिए ग्रामीण एकजुट होकर मौके पर जुट गए। पानी खेतों से होता हुआ आबादी तक आ पहुंचा।
Heavy Rain Alert in Rajasthan:चौबीस घंटे के दौरान राजधानी जयपुर में दो बांध टूट गए हैं और इस कारण अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। फसलें खराब हो रहीं है और पानी तेजी से कस्बों की ओर बह रहा है। जयपुर के आगरा रोड इलाके के नजदीक खोह नागोरियान कस्बे में कल दोपहर नूरका बांध टूटने से कब्रिस्तान में पानी आ गया था और कई शव बह गए थे उसके बाद बस्सी उपखंड के नजदीक एक बांध टूटा है।
बस्सी उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति तूंगा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिजुरिया ब्राह्मणान के ग्राम बिशनसिंहपुरा में पिछले 15 दिन से दिन-रात एक कर बिशनसिंहपुरा बांध को बचा रहे ग्रामीण की मेहनत पर तेज बारिश के दौर और जिम्मेदारों की अनदेखी ने पानी फेर दिया।लगातार तेज बारिश के दौर और ढूंढ नदी में पानी का बहाव बढ़ने से सोमवार दोपहर को बिशनसिंहपुरा बांध टूट गया। बांध टूटने से मौके पर मौजूद लोगों में एक बार तो मायूसी छा गई लेकिन फिर बांध के बचे हुए हिस्से को बचाने के लिए ग्रामीण एकजुट होकर मौके पर जुट गए। पानी खेतों से होता हुआ आबादी तक आ पहुंचा।
ढूंढ नदी में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा…
कानोता क्षेत्र से गुजर कर हिंगोनिया, सांख सिंदौली होकर बिशनसिंहपुरा बांध क्षेत्र से गुजर कर सांभरिया होते हुए छांदेल पहुंच रही ढूंढ नदी में सभी क्षेत्रों में सोमवार को पानी का बहाव तेज रहा। सांख और रूपपुरा से बिशनसिंहपुरा वाले सड़क मार्गों पर दिनभर यातायात बाधित रहा वहीं दो सड़क मार्गों पर पूर्णतया यातायात बंद रहा।
प्रशासन दिखाता जिम्मेदारी तो नहीं टूटता बांध…
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन बांध को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी दिखाता तो निश्चित रूप से बांध नहीं टूटता लेकिन प्रशासन ने इस बांध को बचाने में विशेष रुचि नहीं दिखाई जिसके चलते ग्रामीणों के प्रयास पर पानी फिर गया।