IPS Hemant Priyadarshi : हेमंत प्रियदर्शी को अचानक हटाए जाने की चर्चा जोरों पर है। हेमंत प्रियदर्शी के ट्रांसफर को एकल पट्टा प्रकरण सहित कई मामलों से लेकर जोड़ा जा रहा है, जिनके कारण एसीबी खूब चर्चा में रही थी।
IPS Hemant Priyadarshi : जयपुर। राज्य सरकार ने आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी को एसीबी से हटा दिया है। रविप्रकाश मेहरड़ा को एसीबी डीजी बनाया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को यह आदेश जारी हुआ है। आदेश के मुताबिक हेमन्त प्रियदर्शी को पुलिस मुख्यालय में एडीजी एससीआरबी एवं साइबर क्राइम जयपुर के पद पर लगाया है। इससे पहले साइबर क्राइम का चार्ज एडीजी सचिन मित्तल के पास था। मित्तल के पास अब भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड का ही जिम्मा रहेगा।
लेकिन, हेमंत प्रियदर्शी को अचानक हटाए जाने की चर्चा जोरों पर है। हेमंत प्रियदर्शी के ट्रांसफर को एकल पट्टा प्रकरण सहित कई मामलों से लेकर जोड़ा जा रहा है, जिनके कारण एसीबी खूब चर्चा में रही थी। सूत्रों के मुताबिक चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में पेश जवाब में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को क्लीन चिट दिए जाने के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के तबादले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले इस मामले में ओआईसी एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह को सरकार ने सोमवार को एपीओ कर दिया था।
-हाल ही में दूदू के तत्कालीन कलक्टर हनुमानमल ढाका का ट्रैप फेल हो जाने पर भी एसीबी की काफी किरकिरी हुई थी।
-अंग प्रत्यारोपण मामले में एसीबी की जांच गिरफ्तार एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह व निजी हॉस्पिटल के समन्वयकों तक सीमित रही। जबकि एसीबी के खुलासे के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अंगों की खरीद फरोख्त करने का मामला उजागर किया था।
-एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने वालों के नाम व फोटो उजागर नहीं करने का आदेश जारी कर चर्चा में आए थे। हालांकि विरोध के चलते सरकार को उनके आदेश को वापस लेना पड़ा था।