30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : रेपिस्ट के घर में आग लगाने वाले ही 6 लोग बुरी तरह झुलसे, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

Rape and Murder Case in Dausa : राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या के मामले में आधी रात जमकर बवाल देखने को मिला।

3 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

May 03, 2024

Rape and Murder Case in Dausa

Rape and Murder Case in Dausa : राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या के मामले में आधी रात जमकर बवाल देखने को मिला। आगजनी और पथराव में 2 पुलिसकर्मी सहित 8 लोग घायल हो गए। दरअसल, हुआ यूं कि गुस्साए परिजनों ने गुरुवार रात मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में रेप व हत्या के आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। हालांकि,आरोपी के परिजन तो मौके से भाग छूटे। लेकिन, आगजनी करने वाले आधा दर्जन लोग ही आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। वहीं, समझाइश करने गई पुलिस पर भी आग लगाने वालों ने पथराव कर दिया। पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए है और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने महिला से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी युवक और उसके परिवार को लेकर मीटिंग की। इस दौरान और आरोपी के परिवार को भी सबक सिखाने व बड़ी सजा देने की बात कही। इसके बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे कुछ ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। ऐसे में डर के मारे आरोपी के परिजन मौके से भाग छूटे। हालांकि, आगजनी की घटना में आग लगाने वाले ही 6 लोग बुरी तरह झुलस गए।

समझाइश कर रही पुलिस पर भी पथराव

इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने आगजनी करने वालों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, वो पुलिस पर ही भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, पथराव में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामला बढ़ता देख मानपुर और सिकंदरा पुलिस थाने से अ​तिरिक्त जाब्ता मंगवाया गया।

गांव में हालात तनावपूर्ण

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता देर रात गांव पहुंचा, जो सुबह तक तैनात रहा। फिलहाल, गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए है। आगजनी वाले घरों के आसपास भी पुलिस तैनात है। वहीं, इस घायल लोगों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जिनमें से बुरी तरह झुलसे दो लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी ने कबूला गुनाह

महिला से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने 29 अप्रेल को आरोपी जगराम मीना को गिरफ्तार किया था, जो गांव का ही रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पहले महिला के साथ बलात्कार किया। महिला छह माह की गर्भवती थी। इस दौरान महिला का पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। इससे महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई थी। ये मामला सामने आने के बाद से ही गांव में आक्रोश व्याप्त था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में अवैध खनन व परिवहन जोरों पर

ये है पूरा मामला

दौसा जिले के नांदरी निवासी एक युवक ने 27 अप्रेल को मेहंदीपुर बालाजी थाना में ​पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में महिला के पति ने जगराम मीना पर अपनी पत्नी को साथ ले जाने का अंदेशा जताया था। नांदरी निवासी रामकेश मीणा ने पुलिस को बताया था कि पत्नी अनीता को गांव का ही जगराम मीणा चारा भरवाने की कहकर ले गया था, लेकिन वे खेत में नहीं पहुंचे। युवक का फोन भी बंद है और काफी तलाश के बाद भी दोनों का पता नहीं चला है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने टीम गठित की। अगले दिन पुलिस को महिला का क्षत-विक्षत शव नांदरी गांव में पहाड़ी की तलहटी में मिला था। इस पर पुलिस ने 29 अप्रेल को आरोपी जगराम मीना को गिरफ्तार किया था। महिला की मौत की गुत्थी सुलझाने में बालाजी थाने के कांस्टेबल कृष्ण कुमार, एएसआई शीशराम आर्य, हैड कांस्टेबल मगन सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र, पंकज, ओमेंद्र, दिलीप और विनोद की अहम भूमिका रही।