180 मीटर लंबाई में रपट को ऊंचा किया जाएगा। साथ ही रपट को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। दो लेन में बॉक्स डाले जाएंगे।
महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर बनी रपट को ऊंचा करने का काम जेडीए बुधवार से शुरू कर देगा। मंगलवार को जेडीए ने यातायात डायवर्जन के बोर्ड लगा दिए। ऐसे में इस रपट का उपयोग करने वाले लोगों को पांच किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा।
जेडीए अधिकारियों की मानें तो जून तक रपट का काम पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि, जेडीए दो बार पहले भी पुलिया का काम शुरू करने की बात कह चुका है
वैकल्पिक रास्ते के तौर पर बी टू बाइपास और गोपालपुरा बाइपास हाईलेवल ब्रिज का उपयोग करते हुए आवाजाही कर सकते हैं।