जयपुर

आई-स्टार्ट की ओर से वर्कशॉप का आयोजन

जयपुर। स्टार्ट अप्स में पब्लिक रिलेशन, मार्केटिंग एवं सस्टेनेबिलिटी के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें सशक्त करने के लिए राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित आई-स्टार्ट कार्यक्रम एवं मीडिया पार्टनर योरस्टोरी की ओर से संयुक्त रूप से दो वर्कशॉप्स का आयोजन कोटा स्थित आईस्टार्ट नेस्ट, इनक्यूबेशन सेंटर में किया गया। प्रभारी […]

less than 1 minute read
Jun 17, 2024

जयपुर। स्टार्ट अप्स में पब्लिक रिलेशन, मार्केटिंग एवं सस्टेनेबिलिटी के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें सशक्त करने के लिए राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित आई-स्टार्ट कार्यक्रम एवं मीडिया पार्टनर योरस्टोरी की ओर से संयुक्त रूप से दो वर्कशॉप्स का आयोजन कोटा स्थित आईस्टार्ट नेस्ट, इनक्यूबेशन सेंटर में किया गया।

प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार मीना (उपनिदेशक) ने बताया कि आई-स्टार्ट की ओर से आयोजित वर्कशॉप्स में 100 से अधिक स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर्स ने भाग लिया। इन्दौर स्थित क्षेत्रीय पब्लिक रिलेशन्स कंपनी, पीआर 24x7 की प्रेसिडेंट नेहा गौर ने श्रोताओं को पीआर और ब्रांडिंग की आवश्यकता, पीआर और मार्केटिंग में अन्तर, पीआर किस समय करवाना चाहिए और पीआर के प्रकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी तथा स्टार्टअप्स की शंकाओं का समाधान किया।

नेहा गौर ने कहा, "पब्लिक रिलेशन्स वास्तव में क्या है, इस बात से लोग अवगत नहीं हैं। पीआर और मार्केटिंग के बीच एक बारीक-सी लाइन है, जो दोनों के काम और परिणाम को अलग बनाती है। इस सेशन से यह मिथक दूर हुआ, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Updated on:
17 Jun 2024 10:09 pm
Published on:
17 Jun 2024 10:08 pm
Also Read
View All
जयपुर में पतंगबाजी बनी काल: 2 परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, अर्पित की नाले में गिरकर मौत, धीर की सांस नली और खून की नसें कटीं

Hardik Pandya Kite Flying: मकर संक्रांति पर जयपुर में पतंगबाजी करते दिखे हार्दिक पांड्या, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी रहीं साथ

पंडित धीरेंद्र शास्त्री जयपुर पहुंचे, नींदड़ रामकथा में स्वामी रामभद्राचार्य के सानिध्य में हनुमत लीला पर देंगे प्रवचन

Indian Army Day: आज इतिहास लिखेगा जयपुर, पहली बार आर्मी कैंट से बाहर सेना दिवस परेड, कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

Jaipur Literature Festival: सर्द हवाओं में घुलेगा दुनियाभर के विचारों और शब्दों का रंग, 5 दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से

अगली खबर