जयपुर

World Photography Day : फोटोग्राफी का बढ़ रहा क्रेज, पैशन के साथ युवाओं को मिला रहा रोजगार

World Photography Day : आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। युवाओं में फोटोग्राफी का क्रेज बढ़ा रहा है। फोटोग्राफी युवाओं को पैशन के साथ रोजगार के अवसर भी दिला रही है। जयपुर के कुछ मशहूर फोटोग्राफर की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनिए।

2 min read
World Photography Day

World Photography Day : आधुनिक दौर में फोटोग्राफी के क्रेज इतना बढ़ गया है कि हर उम्र के लोगों में फोटोग्राफी की दीवानगी देखी जा रही है। वे बेस्ट मूवमेंट को कैमरे में कैद करने के लिए कई घंटों तक इंतजार करते रहते हैं। शहर के कई फोटोग्राफर्स ने पैशन को फॉलो करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। वे अब कैमरे के जरिये देश-विदेश में पहचान बना रहे है, तो कई लोग नौकरी के साथ फोटोग्राफी के पैशन को भी जिंदा रख रहे हैं। ‘एन एंटायर डे’ थीम पर मनाए जा रहे वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर कई फोटोग्राफर्स ने पत्रिका के साथ जर्नी साझा की।

…अब युवाओं को दिला रहे रोजगार

जयपुर निवासी फोटोग्राफर चंदन शर्मा फोटोग्राफी के माध्यम से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे पहले एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन पैशन फोटोग्राफी का था। जॉब के चक्कर में पैशन फॉलो नहीं कर पा रहे थे, तो उन्होंने जॉब छोड़ कर पैशन में ही कॅरियर बनाने की ठान ली। पिछले आठ वर्ष से फोटोग्राफी की दुनिया में बेस्ट मूवमेंट को कैद कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे जयपुर में होने वाले आइपीएल, राजस्थान टूरिज्म के विभिन्न प्रोजेक्ट, मूवी और विज्ञापन से जुड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, दुबई और बाली में प्री वेंडिंग शूट कर चुके हैं। वर्ल्ड कप में भी फोटो शूट किया है। जयपुर में क्रिकेटर संजू सैमसन का इंटरव्यू भी कैद किया है। इस क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए अपनी टीम में शामिल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -

अफ्रीका तक रहा सफर

परिवहन निरीक्षक पद पर कार्यरत सुरेंद्र चौहान ने बताया कि 2011 में एक परिचित ने कैमरा गिफ्ट किया, उससे लोगों को फोटोज क्लिक करता था। धीरे-धीरे ये पैशन बनने लगा और 2013 में झालाना जंगल से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया। देश के नेशनल पार्कों सहित अफ्रीका में भी फोटोग्राफी कर चुके हैं। संजय दत्त, रवीना टंडन के साथ भी फोटोग्राफी की है।

लाइट के ​जरिए फोटोग्राफी

फोटोग्राफर शोभित तिवारी ने बताया कि वे लाइट पेंटिंग फोटोग्राफी करते हैं। ऐसी फोटो जो लाइट के मूवमेंट के जरिये क्रिएट की जाती है। उन्होंने बताया कि वे पहले एक संस्थान में पढ़ाते थे, लेकिन पैशन को पूरा करने के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दी और फोटोग्राफी शुरू कर दी। सांभर में बनाई आकाशगंगा की फोटो काफी चर्चित रही।

यह भी पढ़ें -

Updated on:
19 Aug 2024 01:20 pm
Published on:
19 Aug 2024 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर