Rajasthan News: बड़े भाई के सेवानिवृति पर आयोजित सत्संग में खुशी के माहौल के बीच छोटे भाई की मौत के बाद घर में मातम पसर गया।
बड़े भाई की सेवानिवृति पर आयोजित सत्संग में खुशी के माहौल के बीच छोटे भाई की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। समीपवर्ती भैंसलाना गांव में सत्संग के दौरान कलाकार के साथ नाच रहे युवक की हार्टअटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मन्नालाल जाखड़ अपने बड़े भाई के रिटायरमेंट पर घर में आयोजित सत्संग में भजनों पर नाच रहा था। अचानक वह गश खाकर गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक मन्नालाल सरकारी अध्यापक था और जोधपुर जिले में पदस्थापित था। बताया जा रहा है कि मौत साइलेंट अटैक से हुई है। वह सेवानिवृति के आयोजन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ही गांव आया था। उधर, सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल होने की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही।