जयपुर

बीआरटीएस कॉरिडोर हटने लगा, आकर लेने लगा डिवाइडर

सीकर रोड के बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर को हटाकर डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो गया है। कॉरिडोर की जालियों को डिवाइडर के दोनों ओर लगाया जा रहा है। करीब तीन किमी के हिस्से में डिवाइडर का काम पूरा हो गया है। इसे 3.80 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इसका काम पूरा […]

less than 1 minute read
Jul 06, 2025

सीकर रोड के बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर को हटाकर डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो गया है। कॉरिडोर की जालियों को डिवाइडर के दोनों ओर लगाया जा रहा है। करीब तीन किमी के हिस्से में डिवाइडर का काम पूरा हो गया है। इसे 3.80 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इसका काम पूरा होने के बाद सड़क 12.50-12.50 मीटर की हो जाएगी।

इसके अलावा जेडीए की ओर से न्यू सांगानेर रोड पर नौ किमी के कॉरिडोर को हटाने का काम शुरू हो गया है। मानसरोवर की ओर से इसे हटाया जा रहा है। जेडीए ने करीब डेढ़ किमी हिस्से से कॉरिडोर को हटा दिया है। इस सप्ताह ही अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाइपास चौराहे से भी बीआरटीएस कॉरिडोर हटना शुरू हो गया है।

तब जरूरी...अब हो गया बेकार

वर्ष 2007 में इसे उपयोगी बताया गया था। सीकर रोड, अजमेर रोड और न्यू सांगानेर पर कॉरिडोर बनाने में 170 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। अब कहीं एलिवेटेड रोड गई तो कहीं अंडरपास का प्लान बन गया। अब मेट्रो की उपयोगिता देखते हुए सीकर रोड पर डिवाइडर चौड़े किए जा रहे हैं।

Published on:
06 Jul 2025 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर