राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (आरएएस प्री) 2 फरवरी को प्रदेश भर की भांति दोपहर 12 से 3 बजे तक जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (आरएएस प्री) 2 फरवरी को प्रदेश भर की भांति दोपहर 12 से 3 बजे तक जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर 21 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है। इनमें 11 सरकारी व 10 निजी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। जैसलमेर में प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी सेवा के लिए होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए 5708 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। विगत वर्षों में राजस्थान में पेपर लीक प्रकरणों के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा को पूरी तरह से सुरक्षित ढंग से आयोजित करवाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्कवायर्ड व पुलिस मोबाइल टीमें लगातार भ्रमण करती रहेंगी। फ्लाइंग स्कवायर्ड में आरएएस, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। प्रत्येक निजी परीक्षा केन्द्र पर दो-दो एवं राजकीय परीक्षा केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक लगाए गए हैं, जो संपूर्ण परीक्षा कार्य की समुचित निगरानी रखेंगे। परीक्षा कार्य की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।