जैसलमेर

90 दिनों में 492 लोगों को उपलब्ध करवाया 639 यूनिट रक्त

रक्तदान को महादान माना जाता है। इसी भावना के साथ रक्तदान को लेकर आमजन को जागरुक करने और अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करवाने को लेकर एक संस्थान कार्य कर रही है।

less than 1 minute read
Nov 19, 2024

रक्तदान को महादान माना जाता है। इसी भावना के साथ रक्तदान को लेकर आमजन को जागरुक करने और अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करवाने को लेकर एक संस्थान कार्य कर रही है। बीते 90 दिनों में 492 लोगों को 639 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया है। भणियाणा उपखंड क्षेत्र के फौजदारसर निवासी विक्रमसिंह ने अपने मित्र की याद में भोमियाजी जसवंतसिंह सोढ़ा सेवा संस्थान बीजेएस बनाई। यह संस्थान मुख्य रूप से मानवता का परिचय देकर आपातकालीन स्थिति में सारथी बनकर रक्तदान को लेकर कार्य कर रही है। संस्थान की ओर से केवल पोकरण क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जोधपुर संभाग, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली के कई हिस्सों में भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही शिविरों का भी आयोजन कर रक्त संग्रहण किया जाता है और इस रक्त को अलग-अलग अस्पतालों में जरुरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाता है। आगामी दिनों में भी संस्थान की ओर से कस्बे के साथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शिविर आयोजित कर सैकड़ों यूनिट रक्त का संग्रहण किया जाएगा।

दो हजार लोगों की टीम

संस्थापक विक्रमसिंह भणियाणा ने बताया कि गत 17 अगस्त को पोकरण में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान 561 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था। गत 90 दिनों में 492 लोगों को 639 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया है। संस्थान की ओर से सोशल मीडिया पर बनाए गए अलग-अलग ग्रुपों में दो हजार से अधिक लोगों की टीम बनाई गई है।

Published on:
19 Nov 2024 10:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर