बढ़ती गर्मी से परेशान सांप, बिच्छू जैसे विषैले जानवर भी घरों के पानी की नालियों, छायादार और ठंडे स्थलों का रुख कर रहे हैं।
बढ़ती गर्मी से परेशान सांप, बिच्छू जैसे विषैले जानवर भी घरों के पानी की नालियों, छायादार और ठंडे स्थलों का रुख कर रहे हैं। गुरुवार को अलसुबह रामदेवरा क्षेत्र के बिरजपुरा में कानसिंह तंवर के मकान के आगे पानी निकासी की नाली में एक कोबरा प्रजाति का लगभग 5 फीट लंबा काला सांप देख कर परिवार सहित आसपास के लोग \दहशत में आ गए। स्वरूपसिंह तंवर ने उसे एक लकड़ी के सहारे दबा कर रखा, जिसे स्थानीय स्नेक कैचर ओमनाथ कालबेलिया ने आकर रेस्क्यू किया। एक बड़े प्लास्टिक जार में डालकर दूर जंगल में छोड़ दिया। ओमनाथ ने बताया कि महीने में कम से कम चार-पांच बार सांप पकड़ना पड़ रहा है, यह संख्या सामान्य से अधिक है।