जैसलमेर

घर के आगे खड़ी कार में लगी आग, हादसा टला

ग्रामीणों ने तत्काल रेत व पानी डालकर आग पर काबू किया।

less than 1 minute read
Oct 30, 2025

लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में गुरुवार को घर के आगे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल रेत व पानी डालकर आग पर काबू किया। केरालिया गांव में बस्तीराम के बाड़े में एक कार खड़ी थी। इस कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बढऩे लगी। धुआं व लपटें देखकर परिजन व ग्रामीण एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया। गनीमत रही कि आग पर तत्काल काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। आग से कार का अगला हिस्सा जल गया।

वाहन की टक्कर से रोड लाइट का पोल गिरा, हादसा टला

मोहनगढ़ मुख्य बाजार में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, देर रात एक वाहन ने तेज रफ्तार में आकर सड़क किनारे लगे रोड लाइट के पोल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पोल धराशायी हो गया। हादसे के वक्त बाजार में लोगों की आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई महीनों से बाजार में रोड लाइटें बंद पड़ी है, जिसको चालू करने को लेकर कई बार ग्राम पंचायत और बिजली विभाग को शिकायतें दी जा चुकी हैं,लेकिन सि्थति जस की तस बनी हुई है। अज्ञात वाहन की टक्कर से पूरा पोल उखड़ गया।

Published on:
30 Oct 2025 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर